भोपाल उत्सव मेला 2024
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपाल में लगने जा रहा है भोपाल उत्सव मेला, यह वर्ष मेला की 32-वी वर्षगांठ है, मेला दिनांक 16 नवंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक टी.टी नगर, दशहरा मैदान में लगेगा,
मेले का शुभारंभ मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मंत्री श्री मोहन यादव जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा,
प्रथम दिवस के उपलक्ष्य में मेला आयोजन समिति के सहयोग से समस्त झूले और राइड्स को फ्री रखा गया है। झूलों में मौत का कुआं, ड्रैगन, बड़ा झूला, ब्रेकडांस अत्यधिक आकर्षक और मनोरंजक हैं।
समस्त झूले दिनांक 16 नवंबर 2024, शाम 4:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक फ्री रहेंगे,
इमेज – दैनिक जागरण भोपाल
Leave a Reply